सोनी चौहान
देहरादून मेें आज सुबह पटेलनगर में एक ब्रेड फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद अफरा तफरी मच गई। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है। पुलिस आग लगने के कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इस आग की चपेट में फैक्ट्री में ही काम करने वाले 6 व्यक्ति आने से बच गये। ये व्यक्ति उस समय फैक्ट्री की तीसरी मंजिल में सो रहे थे। उन लोगों को आग लगने का तब पता चला जब उनका दम घुटने लगा।
फैक्ट्री में आग लगने की सूचना आस पास के निवासियों ने पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने फायर ब्रिगेड को बुलाया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। पुलिसकर्मियों को जैसे ही पता चला कि तीसरी मंजिल पर कुछ व्यक्ति फंसे हुए हैं, तो उन्होंने अपनी जान पर खेलकर आग में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकल लिया। सुरक्षित बाहर आकर लोगों ने पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त करते हए कहा कि आप तो हमारे लिए भगवान बनकर आए हैं।
ब्रेड फैक्ट्री में लगी आग, आग में फंसे व्यक्तियों के लिए देवदूत बनी उत्तराखंड पुलिस

