न्यूज 127.
देर रात एक होटल में लगी आग से भीषण हादसा हो गया। इस आग में जिंदा जलकर 14 लोगों की मौत हो गई जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आग लगने की यह घटना कोलकाता से सामने आयी है। यहां एक होटल में लगी आग में 14 लोगों के मारे जाने खबर सामने आयी है। बचाव दल मौके पर जुटा है। दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने में जुटी है।
जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल में कोलकाता के मेचुआपट्टी इलाके में मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे एक होटल में आग लग गई। आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जान बचाने के लिए इमारत की खिड़कियों और संकरी दीवारों से भागने की कोशिश करते समय कई लोग घायल हो गए।