ब्रेकिंग: दिल्ली रोहिणी कोर्ट में फायरिंग से मचा हड़कंप




Listen to this article

नवीन चौहान.
दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार सुबह गोली चलने की घटना सामने आने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा, बाद में पता चला कि एक वकील और मुवक्किल के बीच विवाद में गोली चली थी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुबह करीब पौने नौ बजे गेट नंबर 7 पर एक वकील और मुवक्किल के बीच झड़प हो गई। इस दौरान गेट नंबर 7 पर सुरक्षा में तैनात नगालैंड पुलिस फोर्स के जवान ने दोनों के बीच में झगड़ा खत्म कराने के लिए जमीन पर एक गोली चला दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा में तैनात अफसर को लेकर रोहिणी कोर्ट चौकी पहुंची। मामला शांत होने के बाद कोर्ट की सिक्योरिटी एक बार फिर बढ़ा दी गई है।