आदमखोर गुलदार को सुलाया मौत की नींद, भेल के लोगों को राहत




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार के प्रभागीय वनाधिकारी आकाश वर्मा के नेतृत्व में शिकारियों ने आदमखोर गुलदार को मौत की नींद सुला दिया है। इसी के साथ भेल की जनता को आदमखोर गुलदार के आतंक से निजात मिल गई है। दहशत के साए में जीने को विवश भेलवासियों के लिए ये राहत की खबर है।
बताते चल कि डीएफओ आकाश वर्मा के नेतृत्व में शिकारियों ने कई घंटों तक भेल क्षेत्र के फाउंड्री पश्चिमी गेट और सेक्टर 4/5 के बीच के जंगल में कांबिंग की। शिकारियों ने जंगल में अपने लक्ष्य गुलदार को खोज भी लिया। गुलदार के पैरों के निशान का पीछा करते हुए शिकारी अपने शिकार के काफी नजदीक पहुंच गए। जिसके बाद शिकारियों ने गुलदार को मार गिराया। वनाधिकारी आकाश वर्मा ने बताया कि गुलदार को मार दिया गया है।