ब्रेकिंग: जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर शराब की दुकान पर छापा, पकड़ी गई 32 पेटी शराब




Listen to this article

न्यूज 127.
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर शराब की दुकान पर छापेमारी करायी गई है। छापेमारी के दौरान श्यामपुर थाना क्षेत्र के गांव कांगड़ा में अंग्रेजी शराब की दुकान पर 32 पेटी शराब बिना परमिट की बरामद हुई। इन सभी पेटियों को बिक्री के लिए प्रतिबंधित करते हुए जांच शुरू करा दी गई है।
जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह को सूचना मिली थी कि शराब के ठेके पर अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। इस सूचना पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार प्रियंका रानी को जांच के लिए भेजा। जिस पर तहसीलदार प्रियंका रानी अपने साथ कानूनगो रमेश, आबकारी सब इंस्पेक्टर मदन सिंह और हेड कांस्टेबल लव शर्मा को साथ लेकर शराब की दुकान पर पहुंची। यहां दुकान के अंदर शराब की 32 पेटी ऐसी रखी मिली जिनका परमिट नहीं था। इन सभी को सील करते हुए बिक्री के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।