हरिद्वार में सड़क दुर्घटना में भाई की मौत, बहन की हालत गंभीर




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार में सिंह द्वार के पास एक ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार दोनों भाई बहन करनाल से हरिद्वार घूमने के लिए आए थे। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है जबकि बहन को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। कनखल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कमल कुमार लुंठी ने बताया कि मृत युवक का नाम शुभम है जबकि उसकी बहन का नाम पूजा है। दोनों करनाल हरियाणा के रहने वाले हैं। पुलिस उनके परिजनों से संपर्क करने में जुटी है।