न्यूज 127.
बीच सड़क पर एक युवती के साथ मारपीट कर दबंगई दिखाने वाली महिलाओं को ढूंढकर पुलिस ने सबक सिखाया है। पुलिस ने आरोपी तीनों महिलाओं का पुलिस एक्ट में चालान किया तो तीनों पुलिस से माफी मांगती नजर आयी। महिलाओं के बीच झगड़े का यह वीडियो वायरल हो रहा था। इस वीडियो का कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने संज्ञान लिया और महिलाओं को ढूंढ कर उनका पुलिस एक्ट में चालान कर दिया। बताया जा रहा है कि रास्ते को लेकर हुए विवाद के दौरान महिलाओं ने मारपीट की जिसका वीडियो वायरल हो गया।
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र अंतर्गत सीतापुर बाईपास पर रवि विहार कॉलोनी के सामने कुछ महिलाओं का आपस में झगड़ा होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसमें कुछ महिलाएं एक युवती के साथ मारपीट कर रही थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक दोनों पक्ष वहां से जा चुके थे, लेकिन उनके द्वारा की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। पुलिस ने वीडियो की जांच की तो मारपीट करने वाली तीनों महिलाएं ज्वालापुर की ही रहने वाली निकली। उनके बीच रास्ते के विवाद में ही मारपीट किये जाने की बात सामने आयी। पूछताछ में अन्य कोई धमकी आदि बात प्रकाश में नहीं आयी। जिसके बाद पुलिस ने तीनों महिलाओं का पुलिस एक्ट में चालान काट दिया और चेतावनी दी कि वह भविष्य में कानून अपने हाथ में न ले। कोई विवाद या झगड़ा है तो पुलिस को सूचना दें। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि महिलाओं को भविष्य में यह गलती दोबारा न दोहराने की चेतावनी दी गई है। फिलहाल उनका पुलिस एक्ट में चालान की कार्रवाई की गई है।
बीच सड़क में दिखायी थी दबंगई, पुलिस ने किया चालान तो हाथ जोड़ती नजर आयी


