BUS Accident: स्कूल बस पलटने से बड़ा हादसा, 6 गंभीर घायल




Listen to this article

नवीन चौहान.
गोरखपुर जिले से एक सड़क हादसे की घटना सामने आयी है। इस घटना में एक स्कूल की बस पलटने से एक बच्चे की मौत होने की बात सामने आ रही है। जबकि छह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार गोरखपुर के सिकरीगंज में डंपर को ओवरटेक करने के दौरान स्कूल बस पलट गई। हादसे में छह बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। एक बच्चे की मौत की सूचना है। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई है। स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को बस से बाहर निकाला जा रहा है। हालांकि अभी बच्चे की मौत की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।