बाइक से ट्रक के बाद बस में लगी आग, जिंदा जल गए 20 लोग

फोटो, सोशल मीडिया


Listen to this article

न्यूज 127.
आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के चिन्नातेकुर के निकट एक निजी बस में आग लगने से 20 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। यह आग उस वक्त लगी जब एक दोपहिया वाहन की बस से टक्कर हो गई।
पुलिस के मुताबिक इस हादसे में 20 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गहरा शोक जताया है। पुलिस ने बताया कि मरने वालों में बाइक सवार एक व्यक्ति भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रारंभिक सूचना में, हैदराबाद जा रही बस में हादसे के दौरान करीब 41 लोग सवार थे। इसमें कहा गया है कि टक्कर के बाद मोटरसाइकिल बस के नीचे आ गयी और इससे ईंधन टैंक का ढक्कन खुल गया जिससे आग लग गई। बताया गया कि आग लगने से बस की वायरिंग जल गई जिससे बस का दरवाजा भी जाम हो गया। दरवाजा जाम होने से लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला, इस दौरान पलक झपकते ही आग पूरी बस में फैल गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों के परिजनों को दो लाख की सहायता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कुरनूल सड़क हादसे पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के आधिकारिक एक्स हैंडल पर जारी संदेश के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा, ‘आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में हुई दुर्घटना में जान-माल की हानि से अत्यंत दुःखी हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।’