मसूरी-देहरादून मार्ग पर ITBP के पास खाई में गिरी बस, एक दर्जन से अधिक घायल




Listen to this article

नवीन चौहान.
मसूरी देहरादून मार्ग पर रविवार को उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब एक अनियंत्रित रोडवेज की बस गहरी खाई में जा गिरी। बस में करीब 36 सवारी मौजदू थी। इनमें से 21 लोग घायल हो गए। घायलों को मसूरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बारिश की वजह से रेस्क्यू आपरेशन में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

यह दुर्घटना रविवार दोपहर को उस वक्त हुई जब मसूरी देहरादून मार्ग पर आइटीबीपी के समीप एक बस खाई में पलट गई। बस पलटने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस फायर ब्रिगेड और 108 एंबुलेंस की टीम मौके के लिए रवाना हुई। हादसे के समय हल्की बारिश भी हो रही थी। जिसकी वजह से राहत कार्य में भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

बारिश की चुनौती का सामना करते हुए स्थानीय पुलिस और राहत दलों की टीम ने सभी लोगों को रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके पर अधिकारी भी पहुंचे और घटना की जानकारी की। फिलहाल घटना के बारे में जांच कराए जाने की बात सामने आ रही है। बस किस वजह से खाई में गिरी इसकी पुष्ट वजह अभी सामने नहीं आयी है।