हरिद्वार की सील कालोनियों में खरीदे प्लाट तो फंस सकती हैं आपकी मेहनत की रकम




Listen to this article

हरिद्वार। हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय आक्रामक मोड में नजर आ रहे हैं. उनके निर्देशों पर लगातार अवैध कॉलोनियों पर शिकंजा कसा जा रहा हैं. हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम अवैध कॉलोनियों को सील करने में जुटी है.

जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण विनय शंकर पाण्डेय के आदेशों के क्रम में हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। उसी सिलसिले में मंगलवार को भी अवैध निर्माण/कालोनी को सील करने की कार्रवाई की गयी।

सचिव हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि अर्जुन सिंह चौहान, निकट ऑफिस कदम सिंह राजलोक कालोनी न्यू सराय रोड़ हरिद्वार में विकसित की गई अनाधिकृत कालोनी को अवर अभियन्ता टी0 एस0 पंवार, तकनीकी सुपरवाईजर शुभम सैनी, क्षेत्रिय सुपरवाइजर ललित व स्टाफ द्वारा सील किया गया।

जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष एचआरडीए ने कहा है कि भविष्य में जो भी अवैध प्लाटिंग/अवैध निर्माण आदि में लिप्त पाये जायेंगे, उनके खिलाफ इसी तरह नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।