हमीरपुर विधानसभा पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी




Listen to this article

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के आधार पर इस सीट पर मतदान की तारीख 23 सितंबर तय की है, जबकि नामांकन 28 अगस्त से किए जा सकेंगे। बता दें कि यूपी की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं जिनमें से हमीरपुर के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। हमीरपुर सीट पर भाजपा विधायक अशोक चंदेल की विधानसभा सदस्यता खत्म होने से यह सीट खाली हुई है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई अधिसूचना के आधार पर उपचुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 7 सितंबर रखी गई है, जबकि वोटिंग 23 सितंबर को व मतगणना 27 सितंबर को होगी।