कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने सफाई व्यवस्था के ​लिए ली बैठक




Listen to this article

सोनी चौहान
कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने डॉम कोठी में नगर आयुक्त हरिद्वार और सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, जेई व एई के साथ मीटिंग की। मदन कौशिक ने कहा कि अन्य शहरों की तरह हरिद्वार क्षेत्र में भी सफाई और कूड़ा एकत्र करने की व्यवस्था रात मे किया जाए। मदन कौशिक ने कहा कि सफाई के काम में कोई कोताही नहीं बरतनी चाहिए और अगर कर्मचारियों की आवश्यकता पडे तो सफाई कर्मचारियों को लगाया जाए। उन्होंने कहा कि आर एल के कर्मचारी सफाई कार्य में शिथिलता बरतते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए और जुर्माना भी लगाया जाए। मदन कौशिक ने कहा कि नगर क्षेत्र में जुड़े नए वार्डों की भी सफाई की व्यवस्था दुरुस्त की जाए। कूड़ा उठाने के लिए छोटा हाथी वाहन की भी व्यवस्था कर दी जाये। सफाई व्यवस्था रात्रि में पाली बना कर कूड़ा उठाने की सुचारू रूप से व्यवस्था बनाई जानी चाहिए। इस अवसर पर एम एन ए उदयसिंह राणा, सहायक एमएनए महेंद्र यादव, उत्तम सिंह नेगी सैनिट्री विभाग के विकास छाछर, सुमित कुमार, भाजपा जिला मंत्री विकास तिवारी, बीजेपी नेता नरेश शर्मा आदि मौजूद रहे ।