नवीन चौहान
केबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने सुबह—सुबह एक कोतवाल को फोन किया। केबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कोतवाल से किट्टी ग्रुप संचालिका जगदंबा मौर्या और कमलेश मौर्या के मुकदमे की पूरी जानकारी ली। उसके बाद उन्होंने आरोपी बहनों को जल्द जेल भेजने को कहा। कोतवाली प्रभारी योगेश देव ने पुख्ता सबूत होने की जानकारी दी।
हरिद्वार में अवैध तरीके से किटृी का कारोबार होता रहा है। पूर्व में हरिद्वार शहर के हजारों लोग कई करोड़ की रकम गंवाने के बाद लोगों ने सुधरने का नाम नही लिया। ताजा प्रकरण विवेक विहार निवासी दो बहनों की करतूतों का है। किट्टी ग्रुप संचालिका जगदंबा मौर्या और कमलेश मौर्या ने पीड़ितों को भरोसे में लेकर लाखों की रकम डकार ली। पीड़ितों ने ज्वालापुर कोतवाली पहुंचकर आरोपी बहनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। शुक्रवार को सैकड़ों पीड़ितों ने खन्ना नगर पहुंचकर केबिनेट मंत्री मदन कौशिक से मदद की गुहार लगाई। जिसके बाद मदन कौशिक ने ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी योगेश देव से फोन पर बात की। कोतवाल ने जल्द ही आरोपियों को जेल भेजने का भरोसा दिया है।
केबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कोतवाल को किया फोन, बोले भेज दो जेल, देखों वीडियो




