नवीन चौहान
केबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार का राजकीय मेडिकल कॉलेज को निजी हाथों में सौंपने का कोई इरादा नहीं है। सरकार मेडिकल कॉलेज का संचालन खुद करेगी। देश को बेहतर चिकित्सक उपलब्ध करायेगी। उत्तराखंड के पांचों मेडिकल कॉलेज से प्रतिवर्ष 1500 चिकित्सक तैयार कर देश को सौंपे जायेंगे।
हरिद्वार के जगजीतपुर मेडिकल कॉलेज में एप्रिन सेरेमनी कार्यक्रम में पहुंचे केबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हरिद्वार को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी। यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था, जो पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए अथक प्रयास कर रही है। हरिद्वार मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंटस को लाईब्रेरी, खेल का मैदान, मैस के साथ 65 प्रतिशत फेक्लटी उपलब्ध करा दी गई है। प्रदेश में पांच मेडिकल कॉलेजों के अलावा एम्स है। सरकार प्रतिवर्ष करीब साढ़े दस लाख लोगों का इलाज कर रही है। मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड पर संचालित करने को लेकर पूछे गए सवाल पर केबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार खुद ही इसका संचालन करेगी। विदित हो कि साल 2025 तक इस मेडिकल कॉलेज से जनता को चिकित्सा सेवा का लाभ भी मिल सकेगा। उत्तराखंड सरकार ने रिकार्ड समय में इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य को पूरा करके उपलब्धि हासिल की है। करीब 550 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले कॉलेज में करीब 700 करोड़ खर्च किए जा चुके है।
cabinet minister dhan singh rawat बोले पीपीपी मोड पर नहीं, हरिद्वार मेडिकल कॉलेज का संचालन करेगी सरकार



