कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल ने कोविड केयर फंड में दी अपनी एक वर्ष की विधायक निधि




Listen to this article

संजीव शर्मा
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ने अपने एक वर्ष की सम्पूर्ण विधायक निधि उत्तर प्रदेश कोवीड केयर फंड में दे दी है। योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री की इस पहल की सभी ने सराहना की है।
कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल ने बताया कि आज पूरा विश्व कोविड 19 कोरोना महामारी की चपेट में है। ऐसे में एक-एक भारतवासी सुरक्षित रहे, स्वस्थ रहे इसके लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है। हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में हमारी सरकार आपकी हर संभव मदद के लिए 24 घण्टे तत्पर है। सरकार की ओर से विभिन्न हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। सरकार ने तय किया है कि लॉकडाउन में एक भी व्यक्ति भूखा नहीं सोना चाहिए। गरीब और जरूरतमंदों की हर संभव मदद की जा रही है। जरूरतमंदों को राशन और भोजन दोनों जरूरत के अनुसार पहुंचाया जा रहा है। कहा कि प्रधानमंत्री जी के संकल्प, संयम और एकजुटता के मंत्र से इस परेशानी हो से बाहर आयेंगे।


कैबिनेट मंत्री ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि मैं हाथ जोड़कर आप सभी लोगों से विनम्र निवेदन करता हूं, प्रार्थना करता हूं, कि कृपा करके अपने घरों में ही रहें। सतर्कता, सजगता और अनुशासन के साथ लॉकडाउन का पालन करें। अफवाहों पर ध्यान न दें और अपने परिवार का खयाल रखें।