नवीन चौहान
केबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने युवक की सरेराह पिटाई करने वीडियो वायरल होने के बाद मीडिया के सामने आकर सफाई दी। उन्होंने बताया कि एक युवक को सरेराह सड़क पर पिटाई करने का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करके उनकी छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि युवक ने उनके ऊपर हमला किया था। जो कि दुस्साहस की पराकाष्ठा है। प्रेमचंद्र अग्रवाल की कार में हाथ डालकर उनका कुर्ता फाड़ा और ईट मारने के दौड़ने लगा।
premchand agarwal ने दी सफाई बोले इसलिए की युवक की युवक की पिटाई,सुने वीडियो




