पुलिस ने 29 युवती और 27 युवकों को रंगरेलियां मनाते दबोचा




Listen to this article

नवीन चौहान
पुलिस ने छापामार कर एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड किया है। इस दौरान पुलिस की कई टीमों ने अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की। पुलिस ने 56 लोगों को आपत्तिजनक हालत में हिरासत में लिया। जिसमें से 29 महिलाएं और 27 पुरुष कथित तौर पर आपत्तिजनक हालत में मिले। जिस्फरोशी कर रही कुछ युवतियों ने तो कुछ दिनों में शादी होने की बात कहते हुए पुलिस से छोड़ने की गुहार लगाई। लेकिन पुलिस ने सभी का चालान कर दिया। होटल के कमरों से बरामद कंडोम व अन्य सामान को सीज कर दिया है। घटना यूपी के देवरिया की है।
यूपी की देवरिया पुलिस को मंगलवार की शाम शहर के कुछ होटलों में जिस्मफरोशी होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने अलग—अलग स्थानों पर छापा मारकर 29 महिलाएं और 27 पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। इनके अलावा कुछ होटल कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि शहर के बीचो बीच स्थित एक गेस्ट हाउस से 8, जबकि एक होटल से 11 जोड़े तथा दूसरे पैलेस होटल से 10 महिलाएं और 8 पुरुष पकड़े गए हैं। पुलिस को जानकारी लगी कि काफी समय से इन होटलों में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी। इस पर पुलिस ने कई टीमें बनाकर छापे मारे।