न्यूज127
दिल्ली से लेकर देहरादून तक की कॉलगर्ल हरिद्वार के रूड़की स्थित 20-20 मसाज पार्लर में जिस्मफरोशी का गंदा धंधा चला रही थी। ग्राहकों की डिमांड के अनुसार ही युवती को बुलाया जाता था। मसाज की बुकिंग आठ से लेकर एक हजार में होती थी। लेकिन केबिन में जाने के बाद अंदर की कमाई में पॉर्लर संचालिका और कॉलगर्ल की कमाई 50-50 होती थी। हरिद्वार पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम और थाना गंगनहर कोतवाली की पुलिस टीम की संयुक्त टीम की कार्रवाई के बाद सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ।
हरिद्वार के “स्पा सेंटर 20-20” में एक महिला और एक पुरूष को आपत्तिजनक हालत में रंगेहाथों पकड़ा गया। पुलिस को छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में कई बेहद चौंकाने वाले खुलासे हुए। “स्पा सेंटर 20-20” का संचालक गुरमीत सिंह पुत्र मदन सिंह, निवासी सहारनपुर अनैतिक देह व्यापार का आरोपी सरगना है। वह अपनी मंगेतर के साथ मिलकर स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चला रहा है। दिल्ली, देहरादून और सहारनपुर की युवतियों को मसाज पार्लर में बुलाया जाता है। जहां एक्ट्ररा सर्विस के नाम पर अच्छी खासी रकम वसूली जाती थी। ग्राहकों से वसूली गई रकम को कॉलगर्ल संचालक के साथ आधा—आधा बांट लेती थी। फिलहाल संचालक गुरमीत सिंह फरार चल रहा है एवं उसकी तलाश जारी है। जबकि स्पा सेंटर से पकड़ी गई महिलाओं में एक महिला गुरमीत सिंह की मंगेतर भी है।
एसएसपी की सख्ती
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल की मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान पुलिसकर्मियों पर की गई सख्ती का असर देखने को मिला। जिसके बाद एंट्री हयूमन ट्रैफिकिंग सेल की यूनिट सक्रिय दिखाई दी। काफी लंबे अरसे के बाद पुलिस टीम ने जिस्मफरोशी के धंधे पर करारा प्रहार किया।
नाम पता आरोपित
सौरभ सैनी पिता का नाम अचपाल सिंह निवासी ग्राम हलवान मस्त, थाना फतेहपुर, जनपद सहारनपुर (उ.प्र.)
पुलिस टीम का विवरण
- उप निरीक्षक राखी रावत
- उप निरीक्षक देवेंद्र रावत
- हेडकांस्टेबल राकेश कुमार
- कांस्टेबल जयराज
- कांस्टेबल दीपक डबराल
- कांस्टेबल मुकेश (कोतवाली गंगनहर)
- कांस्टेबल रणवीर (कोतवाली गंगनहर)