एसडीएम कर रहे गांवों में कैंप, विस्थापितों को जल्द मिलेगी प्रधानमंत्री किसान निधि




Listen to this article

नवीन चौहान
साल 1953 में मुजफ्फरनगर छोड़कर हरिद्वार के विभिन्न गांवों में निवास कर रहे सैंकड़ों परिवारों को प्रधानमंत्री किसान निधि का हक दिलाने के लिए एसडीएम पूरण सिंह राणा लगातार गावों में शिविर लगाकर समस्या का निस्तारण कर रहे हैै।

एसडीएम ने फूलगढ़, दुर्गागढ़, शिवगढ़ में कैंप आयोजित किया। प्रस्तावित शिविर टिकोला, गोविंदगढ़,धारीवाली और हर्षीवाला में लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिसके बाद ग्रामीणों को विरासत का लाभ मिल सकेगा।

एसडीएम पूरण सिंह राणा के शिविरों के आयोजन से ग्रामीणों में खास उत्साह बना हुआ है। ग्रामीण अपनी सभी प्रकार की समस्याओं का निस्तारण कर रहे है। एसडीएम पूरण सिंह राणा के व्यवहार से क्षेत्र की जनता खासी प्रभावित हो रही है।