सीबीएसई 12वीं की परीक्षा रद होना छात्र हित में- कोटा क्लासेस




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार। कोरोना के मौजूदा हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री द्वारा सीबीएसई 12वीं परीक्षा रद कर दी गई है। कोटा क्लासेस के महानिदेशक डॉ रवि वर्मा ने बताया कि 12वीं की परीक्षा को लेकर छात्राओं में काफी असमंजस की स्थिति थी।
छात्रों के अभिभावक काफी परेशान थे, प्रधानमंत्री का यह कदम राहत भरा कदम है। इससे जो छात्र इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्रों को अब ज्यादा से ज्यादा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर ध्यान देना चाहिए। महानिदेशक रवि वर्मा ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में सरकार जेईई मेन तथा नीट की परीक्षा को आनलाइन मोड के द्वारा सफलतापूर्वक सुचारू कर सकती है।