कप्तान डॉ. मंजूनाथ टी.सी ने पुलिस टीम से की मुलाकात, पीड़ितों से विनम्रता का व्यवहार​




Listen to this article


न्यूज127, नैनीताल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने जनपद में आगमन के उपरांत कार्यभार ग्रहण किया और तत्पश्चात जनपद पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों, थाना, चौकी एवं शाखा प्रभारियों के साथ एक विस्तृत गोष्ठी का आयोजन किया।

बैठक के दौरान एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों से व्यक्तिगत रूप से परिचय प्राप्त किया और जनसेवा के प्रति समर्पण एवं संवेदनशीलता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि थाना और चौकी स्तर पर आने वाले शिकायतकर्ताओं, पर्यटकों एवं आम नागरिकों के साथ विनम्र व्यवहार पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि जो पुलिस अधिकारी या कर्मचारी अच्छा कार्य करेगा, उसे सम्मानित किया जाएगा, और जो अनुशासनहीनता या लापरवाही करेगा, उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

एसएसपी ने अधीनस्थ कर्मियों की समस्याओं को सुनने और उनका शीघ्र निस्तारण करने पर बल दिया। उन्होंने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अपने अधीनस्थ स्टाफ को साथ लेकर टीमवर्क और पारदर्शिता के साथ कार्य करें।
साथ ही उन्होंने पुलिस ध्येय वाक्य “मित्रता, सेवा एवं सुरक्षा” को चरितार्थ करने की प्रेरणा दी और कहा कि जनता के विश्वास को बनाए रखना ही पुलिस की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल, सीओ लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, सीओ सिटी हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ रामनगर सुमित पांडे, सीओ नैनीताल अमित कुमार, प्रतिसार निरीक्षक हरकेश सिंह, निरीक्षक अभिसूचना ज्ञानेंद्र शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस दूरसंचार राजकुमार बिष्ट, थाना एवं शाखा प्रभारी सहित अनेक पुलिस अधिकारी-कर्मी उपस्थित रहे।