नवीन चौहान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने शराब तस्करों की कमर तोड़कर रख दी है। उनके निर्देशों पर जनपद ऊधम सिंह नगर में नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ युद्ध स्तर पर छापेमारी की जा रही है। अवैध तरीके से बनाई जा रही कच्ची शराब की भटिटयों को ध्वस्त किया जा रहा है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक काशीपुर चंद्र मोहन सिंह नेगी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी बाजपुर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष गदरपुर राजेश पांडेय के नेतृत्व मे थाना गदरपुर पुलिस टीम ने मोतियापुरा में अलग अलग तीन अवैध शराब की भट्टियों को पकड़ा। तथा कुल 610 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा अवैध शराब खाम बनाने के उपकरण, 11 रबड की ट्यूब कच्ची शराब से भरी हुई, 06 ड्रम , 3 एलुमीनियम के पतीले, 3 प्लास्टिक के कैन, 03 कनस्तर व 06 प्लास्टिक के पाईप व 06 हाँडी बरामद की गयी। पुलिस टीम ने मौके पर अवैध पाँच हजार लीटर लहन नष्ट कर दो आरोपियों (1) कमल पुत्र बलवंत सिंह निवासी ग्राम मोतिया पुरा थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर और (2) कुलवंत सिंह पुत्र गुरमेज सिंह निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया। अभियुक्तगण (1) काला सिहं पुत्र सुरजन सिह निवासी ग्राम मोतियापुरा , (2) मलूक सिहं पुत्र बलबीर सिह निवासी उपरोक्त , तथा (3) बलवन्त सिह पुत्र सामन्त सिह निवासी उपरोक्त मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे। अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर व गुण्डा एक्ट के तहत भी कार्यवाही की जायेगी।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण
1-कमल पुत्र बलवंत सिंह निवासी ग्राम मोतिया पुरा थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर,
2-कुलवंत सिंह पुत्र गुरमेज सिंह निवासी उपरोक्त
वांछित अभियुक्तगण
1— काला सिंह पुत्र सुरजन सिह निवासी ग्राम मोतियापुरा थाना गदरपुर जिला उधम सिहं नगर ।
2-मलूक सिंह पुत्र बलबीर सिह निवासी उपरोक्त ,
3—बलवन्त सिह पुत्र सामन्त सिह निवासी उपरोक्त