संजीव शर्मा
कार में सीएनजी भरवाते समय अचानक कार का सिलेंडर फटने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए, गनीमत रही किसी की जान को नुकसान नहीं पहुंचा। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की।
यह कार एक अधिवक्ता की बतायी गई है। जानकारी के अनुसार सीएनजी भरवाने पहुंचे विजय कुमार का कहना है कि मंगलवार को उन्होंने रूड़की रोड स्थित एक दुकान पर कार में रखे सीएनजी सिलेंडर में वैल्डिंग करायी थी। जिसके बाद वह कार में सीएनजी भरवाने के लिए पंप पर आए थे। गैस भरवानी शुरू ही की थी कि अचानक सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटते ही वहां मौजूद कर्मचारियों और वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। सभी जान बचाने के लिए वहां से भाग खड़े हुए। गनीमत रही कि सिलेंडर फटने से किसी जान को नुकसान नहीं हुआ। सिलेंडर फटने से कार की छत पूरी तरह उड़ गई और वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, पास ही खड़ी एक कार के भी शीशे टूट गए।
सीएनजी भरवाते समय फटा कार का सिलेंडर, पंप पर मच गई अफरा तफरी

