चंडी देवी मंदिर मार्ग पर महिला समेत पांच अतिक्रमणकारियों पर मुकदमा दर्ज




Listen to this article

न्यूज127
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशों पर आज थाना श्यामपुर पुलिस ने माता चण्डी देवी मंदिर मार्ग पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की।
श्यामपुर पुलिस, वन विभाग, मंदिर समिति व अन्य संबन्धित विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में मंदिर के पैदल मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान यह पाया गया कि कई दुकानदारों ने निर्धारित सीमा से आगे सामान फैलाकर मार्ग को बाधित कर रखा था। इससे न केवल श्रद्धालुओं को असुविधा हो रही थी, बल्कि किसी भी वक्त दुर्घटना का खतरा बना हुआ था।
पहले दी गई थी चेतावनी, फिर भी नहीं माने
उक्त दुकानदारों को पूर्व में नोटिस जारी कर अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत दी गई थी। बावजूद इसके, आदेशों की जानबूझकर अवहेलना करते हुए दुकानदारों ने मंदिर परिसर के बाहर लोक मार्ग पर सामान रखकर यातायात बाधित किया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए श्यामपुर थाने में महिला समेत पांच लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।
नामजद अभियुक्तगण –

  1. अशोक पुत्र मुलकराज, निवासी हर की पैड़ी, कोतवाली नगर, हरिद्वार
  2. मोहित पुत्र विजय कुमार उर्फ टुल्ली, निवासी नानकवाड़ा, विष्णुघाट, कोतवाली नगर
  3. विनोद ठाकुर पुत्र मोहन सिंह, निवासी कनखल
  4. अनूप पूनिया पुत्र शिवबालक सिंह, निवासी ब्रह्मपुरी, कोतवाली नगर
  5. गीता पत्नी स्व. हिमांशु अरोड़ा, निवासी ग्राम कांगड़ी, थाना श्यामपुर
    पुलिस टीम –
    उपनिरीक्षक नितेश शर्मा, थानाध्यक्ष, व0उ0नि0 मनोज रावत, उ0नि0 देवेंद्र सिंह तोमर, हे0का0 अनिल कुमार, का0 अनिल रावत