न्यूज 127.हरिद्वार।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऑडियो-वीडियो को लेकर जिले की राजनीति में एक बार फिर उबाल आ गया है। अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े कथित ऑडियो-वीडियो के माध्यम से एक विशेष समाज से जुड़े व्यक्ति की छवि धूमिल करने के आरोप में बहादराबाद थाने में पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस पूरे प्रकरण को लेकर रविदासी समाज में नाराजगी देखी जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ और संत शिरोमणि गुरु रविदास अखाड़ा भारत से जुड़े पदाधिकारियों ने बहादराबाद थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई थी। वादी धर्मेंद्र द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया कि सोशल मीडिया पर जानबूझकर ऐसे ऑडियो-वीडियो वायरल किए गए, जिनमें अंकिता भंडारी हत्याकांड को आधार बनाकर रविदास समाज से जुड़े एक व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
तहरीर में आरोप लगाया गया कि वायरल की गई सामग्री में किसी भी प्रकार के ठोस, न्यायसंगत अथवा विधिसम्मत प्रमाण प्रस्तुत नहीं किए गए। इसके बावजूद गंभीर आरोप लगाकर संबंधित व्यक्ति की सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया कि इस तरह की भ्रामक और तथ्यहीन सामग्री से समाज में भ्रम, आक्रोश और वैमनस्य की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जो सामाजिक सौहार्द के लिए घातक है।
तहरीर मेंकहा गया कि वायरल ऑडियो-वीडियो से रविदासी समाज की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। आरोप लगाया गया कि राजनीतिक लाभ के उद्देश्य से समाज को बदनाम करने और लोगों को गुमराह करने की कोशिश की गई है, जिससे समाज में तनाव का माहौल बन सकता है।
थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो-वीडियो की गहनता से जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व विधायक सुरेश राठौर व उर्मिला सनावर पर मुकदमा दर्ज



