दारोगा पर शारीरिक शोषण और इंस्पेक्टर पर धमकाने के आरोप में मुकदमा दर्ज




Listen to this article


न्यूज127
फेसबुक पर दोस्ती दारोगा के जी का जंजाल बन गई है। दारोगा के खिलाफ युवती ने शारीरिक शोषण करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करा दिया है। मामला यूपी के गोरखपुर का है।
यूपी के गोरखपुर के गोला थाने में तैनात दारोगा अभिषेक मिश्रा के खिलाफ सोनभद्र की एक युवती ने शारीरिक शोषण और कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता के मुताबिक उसकी पहचान फेसबुक पर हुई। जहां दोस्ती होने के बाद रिश्ता प्यार में बदल गया। अभिषेक ने शादी करने का भरोसा दिया और उसको गोरखपुर और प्रयागराज के होटल में ले गया। जहां उसने शारीरिक संबंध बनाए।
पीड़िता ने बताया कि कुछ समय बाद अभिषेक का व्यवहार बदल गया और वह दूरी बनाने लगा। शादी की बात पर टाल मटोल करने लगा। इसी बीच एक इंस्पेक्टर ने भी उसको फोन करके अभिषेक से दूर रहने की धमकी दी। पीड़ित ने कहा कि वह मानसिक दबाब में आ गई और किसी तरह हिम्मत जुटाकर पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।आरोपी दरोगा और इंस्पेक्टर से पूछताछ की जा रही है। आरोपी की सत्यता पता लगाने का पुलिस प्रयास कर रही है।