न्यूज 127, हरिद्वार।
फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अनर्गल चैट और पोस्ट कर झूठे मामलों में फंसाने की साजिश रचने के आरोप में ज्वालापुर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामला ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का है, गुधाल रोड पाण्डेवाला निवासी रोहन शर्मा ने शिकायत कर बताया कि उसका और उसके परिवार का आलोक झां और वरुण झां से लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। आरोप है कि पूर्व में आरोपियों ने उसके परिवार के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत झूठा मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें वह और उसके परिजन जमानत पर हैं।
रोहन शर्मा के मुताबिक अब आरोपियों ने उसका फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर लगातार चैटिंग और आपत्तिजनक पोस्ट की जा रही हैं, ताकि उसके खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र के तहत नए झूठे केस दर्ज कराए जा सकें। उन्होंने दावा है कि उसके वास्तविक इंस्टाग्राम अकाउंट से किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक या अनर्गल चैट नहीं की गई है। बताया कि 20 मई ज्वालापुर कोतवाली और साइबर सेल उन्होंने शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद उन्होंने कोर्ट की शरण ली। इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट से अनर्गल पोस्ट, मुकदमा दर्ज



