एक करोड़ के नकली फूड सप्लीमेंट और शक्तिवर्धक इंजेक्शन पकड़े




Listen to this article

नवीन चौहान.
एसओजी और औषधि प्रशासन की टीम ने छापेमारी कर एक दुकान से करीब एक करोड़ रूपये के नकली फूड सप्लीमेंट और शक्तिवर्धक इंजेक्शन बरामद किये। इस मामले में पुलिस ने दो सगे भाईयों समेत तीन को गिरफ्तार किया है। जो डिब्बे पकड़े गए उन पर अमेरिका और रूस जैसे बड़े देशांे की ब्रांडेड कंपनियों के रैपर लगे थे।

जानकारी के अनुसार मेरठ जनपद के खैरनगर दवा बाजार में एसओजी और औषधि प्रशासन की टीम ने छापा मारा। छापामारी के दौरान करीब एक करोड़ रुपये कीमत के नकली फूड सप्लीमेंट और शक्तिवर्धक इंजेक्शन पकड़े हैं।

एसओजी प्रभारी रामफल सिंह के मुताबिक एटूजेड, न्यू एक्स्ट्रा पावर, हंक और भारत प्रोटीन नामक दुकानों और इनके मालिकों के घर व गोदामों से माल बरामद हुआ। एटूजेड दुकान के मालिक और सगे भाई बिलाल व दाऊद के अलावा शोएब को गिरफ्तार कर लिया गया है। औषधि प्रशासन की टीम ने सप्लीमेंट और इंजेक्शन के नमूने जांच के लिए भेजे हैं।