देहरादून
उत्तराखंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा पेपर लीक मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कार्रवाई करते हुए टिहरी गढ़वाल के शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय, अग्रोड़ा (धार मंडल) की सहायक प्रोफेसर सुमन को गिरफ्तार किया है। सीबीआई की जांच से पहले इस प्रकरण में शामिल दो आरोपियों—मोहम्मद खालिद और उसकी बहन साबिया की गिरफ्तारी हो चुकी थी। आरोपी महिला प्रोफेसर सुमन की भूमिका सामने आने पर सीबीआई ने उसकी गिरफ्तारी की है।
यह मामला उत्तराखंड सरकार द्वारा सीबीआइ्र को हस्तांतरित किए जाने के बाद तीव्र गति से जांच में है। जांच एजेंसी ने मोहम्मद खालिद और उसकी बहन साबिया को पुलिस कस्टडी में लेकर विस्तार से पूछताछ की। इस दौरान उनके मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की गहन जांच में सहायक प्रोफेसर सुमन की प्रत्यक्ष संलिप्तता उजागर हुई।
सीबीआई के अनुसार, जांच में सामने आया कि परीक्षा के दौरान साबिया ने प्रश्नपत्र का एक हिस्सा अपने भाई मोहम्मद खालिद को उपलब्ध कराया, जो परीक्षा दे रहा था। खालिद ने यह प्रश्नपत्र आगे सहायक प्रोफेसर सुमन तक पहुंचाया, जिन्होंने उसके कुछ हिस्सों को हल कर उत्तर वापस भेज दिए। साक्ष्यों की पुष्टि होने के बाद सीबीआई ने 28 नवम्बर 2025 को सुमन को विधिवत गिरफ्तार किया। मेडिकल परीक्षण के बाद सभी आरोपियों को नामित न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।



