सीबीएसई ने जारी किया 10वीं बोर्ड का रिजल्ट




Listen to this article

नवीन चौहान.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 3 अगस्त को कक्षा 10वीं का परिणाम दोपहर 12 बजे घोषित कर दिया। परिणाम व्यक्तिगत और स्कूल-वार आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर उपलब्ध कराया गया है। छात्र रोल नंबर और अन्य विवरण का उपयोग करके परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। स्कूल अपने लॉगिन विवरण का उपयोग करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। जिन लोगों को अपना रोल नंबर नहीं पता है, वे cbseresults.nic.in पर रोल नंबर फाइंडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि वेबसाइट काम नहीं करती है तो छात्र डीजी लॉकर से अपना रिजल्ट पता कर सकते हैं। सीबीएसई ने इस बार भी टॉपर का नाम घोषित नहीं किया है।

रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें

http://cbseresults.nic.in/class10/Class10th21.htm

https://josaa.nic.in/class10/class10th21.htm

https://testservices.nic.in/class10/class10th21.htm