न्यूज127 की विशेष रिपोर्ट
हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक ने जिले में विकास कार्यों को नई रफ्तार देने का संकेत दे दिया है। बैठक में योजनाओं की धीमी प्रगति पर गहरी चिंता जताई गई और अधिकारियों को साफ संदेश दिया गया—अब लापरवाही नहीं चलेगी। सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने कार्य में उदासीनता बरतने वाले 9 ग्राम विकास अधिकारियों का वेतन रोकने के आदेश दिए। ये वे अधिकारी हैं जिन्होंने अब तक अपने कार्यभार का हस्तांतरण नहीं किया था। सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने दो टूक कहा कि कार्य में लापरवाही अब सहन नहीं की जाएगी।
योजनाओं की समीक्षा, कार्यों में तेजी का आह्वान
बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), पीएमजीएसवाई, अमृत सरोवर योजना, एनआरएलएम और ग्रामोत्थान (रीप) परियोजनाओं की गहन समीक्षा की गई। सीडीओ ने विशेष रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना के अधूरे सर्वेक्षण कार्यों को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए।
हर ब्लॉक में साप्ताहिक समीक्षा अनिवार्य
ग्रामोत्थान परियोजना के अंतर्गत चल रही एंटरप्राइज गतिविधियों की समीक्षा करते हुए सीडीओ ने प्रत्येक विकासखंड में साप्ताहिक बैठकें अनिवार्य करने और उसकी रिपोर्ट समय पर भेजने के निर्देश भी दिए।
लक्ष्यों की समयबद्ध पूर्ति अनिवार्य
सीडीओ ने मनरेगा के तहत कृषि आधारित कार्यों और प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन (NRM) कार्यों को निर्धारित मानकों के अनुसार समय से पूर्ण करने की आवश्यकता पर बल दिया।
योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुँचना चाहिए और इसमें कोई लापरवाही या देरी नहीं होनी चाहिए।
IAS AKANKSHA KONDE सीडीओ आकांक्षा कोण्डे के आदेश पर 9 ग्राम विकास अधिकारियों का वेतन रोका


