न्यूज 127.
महाराष्ट्र की ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर के खिलाफ केंद्र सरकार ने भी जांच बैठा दी है। उन पर लगे आरोपी के लिए एक सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, जिसे दो सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट देनी होगी।
ओडी कार पर लाल बत्ती लगाकर घूमने की वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा में आयी आईएएस पूजा खेड़कर का महाराष्ट्र सरकार ने ट्रांसफर कर दिया है। पूजा को अब वाशिम जिले का असिस्टेंट कलेक्टर बनाया गया है। पुणे के कलेक्टर डॉ. सुहास दिवसे ने मुख्य सचिव को लेटर लिखा था, जिसके बाद ये एक्शन हुआ है।
दो दिनों के बाद IAS पूजा खेडकर ने वाशिम जिले में पहुंचकर ड्यूटी ज्वाइन कर ली है। पुणे में स्वतंत्र कार्यालय की मांग करने वाली पूजा खेडकर को वाशिम जिला अधिकारी कार्यालय में अलग से केबिन दिया जाएगा या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है। ट्रेनी IAS पूजा खेडकर ने UPSC एग्जाम साल 2021 में क्लियर किया था।
चुनाव हलफनामे में उनके पास 17 करोड़ की संपत्ति है। वह निजी कंपनियों में पार्टनर भी है। उन्होंने दिव्यांग कोटे से भर्ती होने के बावजूद अभी तक दिव्यांगता की जांच करने वाली समिति के सामने उन्होंने अपना मेडिकल नहीं कराया है। उनपर क्रीमी लेयर होने के बावजूद ओबीसी का लाभ लेने का भी आरोप लगा है।
चुनावी हलफनामे के मुताबिक, पूजा खेडकर के पैरेंट्स के पास 110 एकड़ कृषि भूमि है, जोकि कृषि भूमि सीमा अधिनियम का उल्लंघन करती है। इसके अलावा छह दुकानें, सात फ्लैट (एक हीरानंदानी में), 900 ग्राम सोना, हीरे, 17 लाख की सोने की घड़ी, चार कार हैं। इसके साथ ही दो प्राइवेट कंपनियों और एक ऑटोमोबाइल फर्म में हिस्सेदारी है। खुद IAS पूजा खेडकर के पास 17 करोड़ रुपये की संपत्ति है।