चेन स्नैचिंग का आरोपी गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
चेन स्नैचिंग की घटना में शामिल दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके एक साथी को पुलिस पहले ही मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर चुकी है, आरोपी ऋतिक मौके से फरार हो गया था।

पुलिस के मुताबिक 27.08.2025 को कोतवाली गंगनहर क्षेत्रान्तर्गत निवासरत महिला से पीरबाबा कालोनी नहर पटरी पर मोटरसाइकिल सवार अज्ञात दो बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

कोतवाली गंगनहर की 29.08.2025 को अज्ञात बदमाशों के द्वारा सोनाली पार्क के पास चैकिंग कर रही पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने का प्रयास करने पर हुई मुठभेड में पुलिस ने एक आरोपी बादल को गिरफ्तार किया गया था। जिससे महिला से छीनी गयी चेन बेचकर हिस्से में आयी नगदी 29500/ रूपये बरामद हुये थे। इस दौरान दूसरा आरोपी ऋतिक मौके से फरार हो गया था।

दोनों घटनाओं में फरार चल रहे ऋतिक की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने दिनाँक 31.08.2025 को फरार आरोपी को सोनाली पार्क के पास से हिरासत पुलिस लेकर उसके कब्जे से पुलिस पार्टी पर फायर के दौरान इस्तेमाल किया गया तमंचा व महिला से छीनी गयी चेन भी बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी ऋतिक पुत्र राजेश निवासी ग्राम दगडोली थाना नागल जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी शक्ति विहार थाना गंगनहर जिला हरिद्वार का रहने वाला है।