नवीन चौहान, हरिद्वार। युवाओं को नशे की लत से दूर करने के लिये हरिद्वार पुलिस का जागरूकता अभियान जारी है। इसी के साथ पुलिस नशीले पदार्थो की बिक्री करने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कस रही है। कनखल पुलिस ने करीब एक दर्जन दुकानदारों के चालान काटे तथा उनको चेतावनी दी गई है। इन दुकानों पर अक्सर स्कूली बच्चे सिगरेट पीते हुये देखे जाते रहे है।
एसएसपी कृष्ण कुमार वीके मादक पदार्थो की बिक्री पर पूरी तरह से रोकथाम लगाने के लिये संजीदगी से कार्य कर रहे है। इसी के चलते नारकोटिक्स सेल प्रभारी नवीन चंद्र सेमवाल स्कूलों में जाकर बच्चों को जागरूक कर रहे है। बच्चों को नशे की कुरीतियों के बारे में बारीकी से समझा रहे है। इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुये कनखल पुलिस ने सतीकुंड के आसपास कई दुकानदारों के चालान काटे है। इन सभी दुकानों पर युवा वर्ग और स्कूली बच्चे सिगरेट पीने के लिये आते है। पुलिस का ये अभियान आगे भी जारी रहने वाला है।
कनखल पुलिस ने काटे दुकानदारों के चालान, जानिए पूरी खबर



