उत्तराखण्ड के आइएएस और पीसीएस अफसरों के दायित्वों में बदलाव




Listen to this article

सोनी चौहान
उत्तराखण्ड शासन ने एक आइएएस और सात पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव किया है। आइएएस अधिकारी आनंद स्वरूप को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तराखंड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, देहरादून का पदभार सौपा गया है। और जबकि हरिद्वार एसडीएम कुश्म चौहान को उप ​मेलाधिकारी हरिद्वार तथा क्षेत्रीय प्रबन्धक, सिडकुल हरिद्वार का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है।

उत्तराखण्ड के अधिका​रियों की नई तैनाती
1. आनन्द स्वरूप आईएएस वर्तमान तैनाती अपर सचिव सूक्ष्म लघु एवं उघोग, आयुष तका निदेशक, उत्तराखण्ड सामाजिक अंकक्षेण जवाबदेही एवं पारदर्शिता अभिकरण नवीन तैनाती अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तराखण्ड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड देहरादून।
2. बीएस चलाल वर्तमान तैनाती निदेशक मण्डी प​​रिषद नवीन तैनाती निदेशक सेवायोजना हल्द्वानी।
3. आनन्द श्रीवास्तव पीसीएस वर्तमान तैनाती श्रमायुक्त ह​ल्द्वानी नवीन तैनाती अपर सचिव, राजस्व विभाग उत्तराखण्ड।
4. जीवन सिंह नगन्याल पीसीएस वर्तमान तैनाती निदेशक, सेवायोजन, हल्द्वानी तथा निदेशक, दुग्ध विकास का अतिरिक्त प्रभार, नवीन तैनाती निदेशक दुग्ध विकास के पद पर मूल तैनाती तथा निदेशक महिला डेयरी, हल्द्वानी।
5. दीप्ति सिंह पीसीएस वर्तमान तैनाती निदेशक, महिला डेयरी ह​ल्द्वानी, नवीन तैनाती श्रमायुक्त ह​ल्द्वानी।
6. निधि यादव पीसीएस वर्तमान तैनाती अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तराखण्ड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड देहरादून नवीन तैनाती निदेशक मण्डी ​परिषद रूद्रपुर
7. कुश्म चौहान पीसीएस वर्तमान तैनाती डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार नवीन तैनाती उप ​मेलाधिकारी हरिद्वार तथा क्षेत्रीय प्रबन्धक, सिडकुल हरिद्वार का अतिरिक्त प्रभार।
8. संतोष कुमार पाण्डेय पीसीएस वर्तमान तैनाती डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार तथा क्षेत्रीय प्रबन्धक, सिडकुल हरिद्वार का अतिरिक्त प्रभार।