कबाड़ गोदाम में भीषण आग से मची अफरा-तफरी




Listen to this article

न्यूज 127. हरिद्वार।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लिब्बरहेड़ी में बुधवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कबाड़ के गोदाम में अचानक भीषण आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ऊंची-ऊंची लपटों के साथ घना धुआं पूरे इलाके में फैल गया। आग की भयावहता से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाने का अभियान शुरू किया। कबाड़ के गोदाम में बड़ी मात्रा में मौजूद ज्वलनशील सामग्री के कारण आग तेजी से फैलती रही, जिससे हालात चुनौतीपूर्ण बने रहे। एहतियात के तौर पर आसपास के इलाके को अलर्ट कर दिया गया। फिलहाल अग्निशमन टीम लगातार मोर्चा संभालते हुए कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।