बीरपुर और लखनौता चौक से चेकिंग बैरियर हटाए




Listen to this article

नवीन चौहान.
एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर जनपद पुलिस ने दो स्थानों से चेकिंग बैरियर हटा लिए हैं। इनमें थाना झबरेडा क्षेत्र में बीरपुर बॉर्डर व लखनौता चौक शामिल है।

बतादें एसएसपी अजय सिंह ने पद संभालते ही कहा था कि जनपद के बॉर्डर से चेकिंग बैरियर हटाए जाएंगे, लेकिन इसका ये मतबल नहीं होगा की सुरक्षा को लेकर किसी तरह की कोताही बरती जाएगी। संदिग्ध वाहन और असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी की जाएगी।

बैरियर हटाने के पीछे यही वजह थी कि बिना वजह किसी भी यात्री या वाहन चालक को परेशान न होना पड़े। जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा दिए गए आदेश-निर्देश के अनुक्रम में थाना झबरेडा क्षेत्रांतर्गत बीरपुर बॉर्डर व लखनौता चौक से चेकिंग बैरियर हटवाए गए।