दोपहर दो बजे तक हरिद्वार आने वाले 1648 वाहनों की चेकिंग




Listen to this article

नवीन चौहान.
प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश की सीमाओं पर चेकिंग अभियान तेज किया गया है। मंगलवार को हरिद्वार जनपद में आने वाले वाहनों की भी चेकिंग की गई। इस दौरान वाहनों में सवार लोगों की कोविड जांच भी करायी गई, जांच के दौरान 18 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी।

27 अप्रैल को दोपहर दो बजे तक हरिद्वार सीमा पर चेकिंग की स्थिति

सीमा में प्रवेश करने वाले:
वाहन : 1648, व्यक्ति : 7728

कुल कोविड टेस्ट : 2726
पॉजिटिव आये: 18

बिना कोविड टेस्ट लौटाए:
व्यक्ति : 518 वाहन: 171