मनचलों की छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने दर्ज कराई शिकायत




Listen to this article

सोनी चौहान
कुछ मनचलों की छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने अपनी ​शिकायत कनखल थाने में दर्ज कराई। युवती ने बताया कि दो युवक रोज आते जाते उसे परेशान करते है।
कनखल थाने में 15 जनवरी 2020 को निकिता पुत्री अजय लोधी निवासी घास मंडी मोहल्ला कुमार गढ़ा कनखल ने ​त​हरीर दी। युवती ने तहरीर में बताया कि अक्षत शर्मा पुत्र रमाकांत शर्मा निवासी कुमार घड़ा कनखल हरिद्वार और एक उसका साथी मनी पीडिता को रोज परेशान करते है। पीडिता के साथ गाली गलौज और मारपीट की करतेे है। पीड़िता ने जब उन युवको की शिकायत पुलिस में करने की धमकी दी तो दोनो युवको ने पीड़िता और उसके घर वालो को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने इसी सम्बन्ध में कनखल थाने में शिकायत दर्ज कराई। युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करनी शुरू कर दी है।