ब्यूरो, रायवाला। पुलिस ने आधा किलो चरस में साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत नरेन्द्रनगर पुलिस चैकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान उसने उदय उर्फ कालू पुत्र सुमित निवासी ग्राम मिर्जापुर अंबेहटा थाना बडगांव जिला सहारनपुर व राम बहादुर पुत्र बलिराम निवासी नई बस्ती लाईनपार पुराना फाटक मोतीचूर रायवाला को 250-250 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
आधा किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार, जानिए पूरी खबर




