सवा लाख की चरस के साथ एक गिरफ्तार, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। पुलिस ने एक व्यक्ति को करीब सवा लाख कीमत की अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक किलो 35 ग्राम चरस बरामद की गई है।
रायसी चौकी प्रभारी ओमकांत भूषण साथ दरोगा संजय रावत व कांस्टेबल संजय पाल के साथ रात्रि गश्त कर रहे थे। कुण्डी भगवानपुर पुलिया के पास एक बाईक सवार को रोकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही उसने बाईक की रफ्तार तेज कर दी। पुलिस ने पीछा करने के बाद कुछ दूरी पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम पवन पुत्र जगपाल निवासी दरगाहपुर, थाना लक्सर हरिद्वार बताया। तलाशी ली गई तो चरस व इलेक्ट्रोनिक तराजू आरोपी के पास से बरामद हुआ। घटना के संबंध में आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया गया है।