छह पूजा के चलते सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी, जानिए पूरी खबर November 12, 2018November 12, 2018 naveen chauhan Listen to this article नवीन चौहान, हरिद्वार। छठ पूजा पर्व के चलते मंगलवार को हरिद्वार जनपद के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जिलाधिकारी दीपक रावत ने दिया है। इस दौरान कोषागार खुले रहेंगे।