न्यूज 127.
उदीयमान सूर्य यानी उगते हुए सूरज को अर्घ्य देने के साथ ही छठ व्रतियों को 36 घंटे के निर्जला उपवास पूरा हुआ और चार दिवसीय छठ पूजा का समापन हो गया। बीती शाम छठ व्रतियों ने डूबते हुए सूरज को अर्घ्य दिया था। इस पर्व पर भगवान भास्कर और छठी मैया की पूजा अर्चना की जाती है। छठ पूजा खास तौर पर संतान की कामना और लंबी उम्र के लिए की जाती है।
देशभर में छठ का त्यौहार पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। सबसे अधिक बिहार में इस त्यौहार को लेकर तैयारी की जाती है। अब यह पर्व पूरे देश में मनाया जा रहा है। उत्तराखंड में भी कई स्थानों पर यह त्यौहार उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया।
हरिद्वार में भी कई घाटों पर छठ पूजा की तैयारी की गई थी। छठ घाटों पर देर रात से ही भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पूजा का पर्व संपन्न हो गया।