मुख्यमंत्री, राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष ने भी परिवार के साथ जलाए दीपक




Listen to this article

नवीन चौहान
प्रधानमंत्री के आहृवान पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी अपने परिवार के साथ ठीक नौ बजे घर की लाइट बंद कर बाहर दीपक जलाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की जनता ने साबित कर दिया है कि महामारी के इस संकट भरे समय में सब एक साथ है, कोई अकेला नहीं है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर रात्रि 9 बजे अपने आवास में दीपक प्रकाशित किए। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को भी उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना वायरस से संघर्ष में इससे अवश्य ही हम सभी का उत्साह बढ़ेगा। पूरे देश ने जिस संयम और एकजुटता का परिचय दिया है, वह प्रेरणादायक है। हम अपने आत्मबल की शक्ति से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में जरूर जीतेंगे। बस हमें निराश नहीं होना है, धैर्य और संयम बनाए रखना है, घर पर रहना है, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखनी है। कहा कि सभी को सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करना है।

प्रधानमंत्री के आहृवान पर रविवार को ठीक नौ बजते ही लोगों ने अपने घरों की लाइटें बंद कर दी और घर के बाहर दरवाजे और बालकानी पर आ गए। लोगों ने बाहर आकर दीपक जलाए और प्रधानमंत्री के आहृवान को अपना समर्थन दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने अपने मोबाइल फोन की लाइट जाकर समर्थन किया।कुछ स्थानों पर जमकर आतिशबाजी भी की गई। कुछ देर के ​लिए ऐसा लगा मानो आज दिपावली हो। लोग भारत माता की जय के जयकारे भी लगाते दिखायी दिये। कुछ लोग घंटे और शंख भी बजा रहे थे। प्रधानमंत्री ने नौ मिनट के लिए घर से बाहर आने का आहृवान किया था लेकिन लोग करीब 15 मिनट तक कुछ स्थानों पर अपने घर के बाहर खड़े रहे। योग गुरू बाबा रामदेव ने भी प्रधानमंत्री के आहृवान पर दीप जलाए और यज्ञ भी किया।