मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हरी झंडी दिखाकर 09 मोबाइल मेडिकल यूनिट को किया रवाना




Listen to this article


हंस फाउंडेशन, हिन्दुस्तान जिंक व ममता संगठन के संयुक्त सौजन्य से ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों को मिलेगी स्वास्थ्य सेवाओं की नई सौगात
खटीमा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को अपने निजी आवास नगला तराई, खटीमा से 09 मोबाइल मेडिकल यूनिट (एम्बुलेंस) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें 08 मोबाइल यूनिट हंस फाउंडेशन देहरादून के सहयोग से तथा 01 यूनिट हिन्दुस्तान जिंक और ममता संगठन के संयुक्त सौजन्य से प्रदत्त है।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इस अवसर पर कहा कि हंस फाउंडेशन, हिन्दुस्तान जिंक कंपनी एवं ममता संगठन के ये सराहनीय प्रयास राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि मोबाइल स्वास्थ्य सेवा यूनिट ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होंगी, जिससे जनता को समय पर उपचार, जांच एवं परामर्श की सुविधा उनके निकट ही उपलब्ध होगी।

हंस फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर युद्धवीर सिंह ने जानकारी दी कि फाउंडेशन द्वारा दी गई 08 मोबाइल यूनिट में से 04 यूनिट जनपद उधम सिंह नगर में एवं 04 यूनिट जनपद नैनीताल में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगी।
वहीं हिन्दुस्तान जिंक कंपनी की निदेशक अनामिका झा ने बताया कि राजस्थान के चार जनपदों के साथ-साथ उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के गदरपुर और किच्छा क्षेत्र के 25 ग्रामों में सचल चिकित्सा वाहन सेवाएं शुरू की गई हैं। इन वाहनों में डॉक्टर, स्टाफ नर्स एवं काउंसलर नियुक्त किए गए हैं, जो गांव-गांव जाकर परामर्श, जांच और उपचार की सुविधा उपलब्ध कराएंगे।

इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत अजय मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।