मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात, उत्तराखण्ड में रेल अवसंरचना विकास की चर्चा




Listen to this article

नई दिल्ली, 08 अक्टूबर 2025
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से महत्वपूर्ण शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर दोनों नेताओं के बीच उत्तराखण्ड में रेल अवसंरचना के विकास को गति देने और यात्रियों को बेहतर सेवाएँ उपलब्ध कराने पर विस्तृत चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से देहरादून और हरिद्वार रेलवे स्टेशनों को आदर्श रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री से अनुरोध किया कि इन दोनों स्टेशनों के विस्तार और सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ हरिद्वार-देहरादून रेल लाइन का दोहरीकरण केन्द्र सरकार द्वारा पूर्ण व्ययभार वहन करते हुए किया जाए। केंद्रीय मंत्री ने आदर्श रेलवे स्टेशन बनाने की प्रक्रिया के लिए सहमति जताई और दोहरीकरण के कार्य पर परीक्षण कर उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने टनकपुर-बागेश्वर रेल परियोजना के संदर्भ में भी विचार विमर्श किया। उन्होंने इस परियोजना के संरेखण में अल्मोड़ा और सोमेश्वर क्षेत्रों को जोड़ने की संभावनाओं और साथ ही टनल निर्माण के साथ सड़क प्रावधान करने के विकल्प पर ध्यान देने का अनुरोध किया। केंद्रीय रेल मंत्री ने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया।

इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन को पूर्णतः बंद करने और इस भूमि के सभी अधिकार राज्य सरकार को हस्तांतरित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पुराने स्टेशन के बंद होने से यदि योग नगरी रेलवे स्टेशन पर संचालन के लिए अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता होगी तो राज्य सरकार इस पर सकारात्मक विचार और सहयोग करेगी। केंद्रीय रेल मंत्री ने इस पर सैद्धांतिक सहमति व्यक्त की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बीच एक और महत्वपूर्ण निर्णय यह हुआ कि देहरादून-टनकपुर वीकली ट्रेन को सप्ताह में तीन बार चलाने की व्यवस्था पर भी सहमति दी गई।

इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह पहल राज्य के रेल नेटवर्क को और मजबूत करेगी तथा यात्रियों को सुविधा और सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी।