मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की नकल माफियाओं को चेतावनी, “मेरे जीते जी युवाओं के साथ अन्याय नहीं होगा”




Listen to this article


हरिद्वार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नकल माफियाओं को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि अब उत्तराखंड में उनकी दाल गलने वाली नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि गरीब माता-पिता के बेटों-बेटियों और राज्य के युवा भाई-बहनों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार हर हाल में छात्रों के हितों की रक्षा करेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिक्षा भारती द्वारा नैनीताल में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण में एक केंद्र से जुड़े व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा चुका है और उससे संबंधित सभी जानकारियां खंगाली जा रही हैं। साथ ही अन्य केंद्रों पर भी जांच की जा रही है कि कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं हुई।

उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई है और इसकी निगरानी हाईकोर्ट के एक रिटायर्ड जस्टिस करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार छात्रों के भविष्य और हितों को ध्यान में रखते हुए ही निर्णय लेगी।

आंदोलनरत युवाओं को साधने की कोशिश
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने उत्तराखंड के आंदोलनरत छात्रों का विश्वास जीतने का भी प्रयास किया। उन्होंने युवाओं से अपील की कि सरकार उनके साथ खड़ी है और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

विपक्ष का हमला, सरकार का पलटवार
विदित हो कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले के उजागर होने के बाद प्रदेशभर में बेरोजगार संघ के नेतृत्व में आंदोलन तेज हो गया है। देहरादून से लेकर पहाड़ तक छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस ने भी इस प्रकरण पर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। ऐसे माहौल में मुख्यमंत्री धामी युवाओं का भरोसा बहाल करने और विपक्ष के हमले को बेअसर करने में जुटे हैं।