मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निर्देश: गड्ढा मुक्त हो उत्तराखंड की सभी सड़क




Listen to this article

देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश की सभी सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त किया जाए, ताकि आम जनता को बेहतर और सुरक्षित यातायात सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि सड़कें प्रदेश के विकास की रीढ़ हैं, इसलिए इनके रखरखाव और गुणवत्ता पर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि अब तक प्रदेश की सड़कों पर 52 प्रतिशत पैचवर्क का कार्य पूर्ण हो चुका है। इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने शेष कार्यों को त्वरित गति से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समयबद्धता और गुणवत्ता दोनों पर समान रूप से ध्यान दिया जाए।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सभी जनपदों के प्रभारी सचिवों को अपने-अपने जिलों का नियमित भ्रमण कर जनता से संवाद स्थापित करने और सरकार की विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में निर्माण और पुनर्निर्माण कार्यों को प्राथमिकता देने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक आधारभूत संरचनाओं — जैसे सड़कें, पुल और सामुदायिक भवन — का शीघ्र पुनर्निर्माण किया जाए, ताकि स्थानीय जनता को राहत मिल सके। मुख्यमंत्री ने क्षतिग्रस्त पुलों के शीघ्र पुनर्निर्माण और नए पुलों के निर्माण कार्यों में भी तेजी लाने पर बल दिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विकास कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता को सुरक्षित, सुविधाजनक और बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसके लिए सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय और सजगता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है।

बैठक में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव शैलेश बगौली, सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय, अपर सचिव विनीत कुमार एवं लोक निर्माण विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।