मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का स्वदेशी अभियान आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव का आधार




Listen to this article


देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वदेशी अभियान को आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव का आधार बताया है। स्वदेशी उत्पाद की खरीद बढ़ेगी तो विकसित भारत की संकल्पना आकार लेगी। उक्त बात उन्होंने रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित ‘आत्मनिर्भर भारत स्वदेशी संकल्प – हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’ कार्यक्रम में स्वदेशी के महत्व पर विस्तार से मीडिया से संवाद के दौरान कही। उन्होंने कहा कि स्वदेशी केवल एक नारा नहीं, बल्कि हमारी सनातन संस्कृति और जीवन पद्धति का अभिन्न हिस्सा है।

प्रधानमंत्री के संकल्प को बनाएंगे मजबूत
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक आत्मनिर्भर भारत का जो संकल्प लिया है, उसे पूरा करने में यह अभियान बड़ी भूमिका निभाएगा। स्वदेशी का संकल्प किसानों, कारीगरों, छोटे व्यापारियों और उद्यमियों के प्रति सम्मान का प्रतीक है। यह न केवल आर्थिक मजबूती का साधन है, बल्कि मातृभूमि के प्रति प्रेम और समर्पण की अभिव्यक्ति भी है।

स्वदेशी आंदोलन से मिली आज़ादी को नई ऊर्जा
पुष्कर धामी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में स्वदेशी आंदोलन ने नई ऊर्जा भरी थी। लोकमान्य तिलक, महर्षि अरविंदो और महात्मा गांधी जैसे नेताओं ने इसे राष्ट्रनिर्माण का आधार बनाया। स्वतंत्रता के बाद दत्तोपंत ठेंगड़ी और पं. दीनदयाल उपाध्याय ने भी स्वदेशी आधारित आर्थिक दृष्टिकोण को आगे बढ़ाया।

जीएसटी दरों में कमी से आमजन को लाभ
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रधानमंत्री द्वारा 15 अगस्त को लाल किले से की गई घोषणा का उल्लेख करते हुए कहा कि नवरात्रि से लागू हुए जीएसटी दरों में संशोधन से आम आदमी और व्यापारियों दोनों को सीधा फायदा मिला है। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं व्यापारियों और उपभोक्ताओं से संवाद कर लाभ की जानकारी ली, जिससे समाज में उत्साह का माहौल है।

स्वदेशी का आधुनिक स्वरूप
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि स्वदेशी अब केवल खादी और दीयों तक सीमित नहीं है। आज यह ब्रह्मोस मिसाइल, तेजस विमान, सेमीकंडक्टर, डिजिटल इंडिया और यूपीआई जैसी आधुनिक तकनीक तक विस्तृत हो चुका है। कोविड संकट में पीपीई किट और वैक्सीन निर्माण इसका जीवंत उदाहरण है।

उत्तराखंड के उत्पादों को बढ़ावा
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बताया कि उत्तराखंड में स्थानीय उत्पादों के विपणन के लिए हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड स्थापित किया गया है। ‘एक जिला–दो उत्पाद’ योजना के माध्यम से भी किसानों और काश्तकारों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। राज्य के किसान शहद, मंडुवा, झंगोरा, रागी, मसालों और औषधीय पौधों की खेती कर आत्मनिर्भर भारत की यात्रा में योगदान दे रहे हैं।

युवाओं और ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष फोकस
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार और लघु उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा। युवाओं को स्टार्टअप और डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़कर स्वदेशी उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की कि नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और विवाह जैसे अवसरों पर खरीदारी करते समय स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें।

मेक इन इंडिया से मेक फॉर द वर्ल्ड तक
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए हमें अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना होगा। सामूहिक प्रयास ही भारत को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाएंगे। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड” मंत्र को अपनाकर आत्मसात करें।